कई Startups हुए बंद, एक Startup ने Employees को दी 4 महीने की Salary

startups

भारत में लगातार Startups बन रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत अमेरिका, चीन और ब्रिटेन के बाद दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा स्टार्टअप वाला देश बन गया है। लेकिन अब कई सारे Startup बंद भी हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर Startup के बंद होने का कारण Funding की कमी है।

आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ Startups के बारे में –

Koo App
Koo App की शुरूआत मार्च 2020 में अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने की थी। यह एक Micro Blogging और Social Networking Service थी, जिसे X (Twitter) को टक्कर देने के बनाया गया था। इस Startup के बंद होने का कारण Funding की कमी था।

My Tirth India
My Tirth India की शुरूआत 2019 में इंद्रनील दासगुप्ता ने की थी। यह एक आध्यात्मिक पोर्टल था, जो धार्मिक यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की आवश्यकताएं पूरी करता था। हालांकि कंपनी ने लिंक्डइन पर पोस्ट कर बताया कि वे इसे अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं।

Agritech Startup Greenikk
2020 में फारुक नौशाद और प्रवीण जैकब ने Greenikk की शुरूआत की थी। यह केले की खेती के ईर्द-गिर्द एक Digital Ecosystem बनाने की कोशिश में थे, जिसमें किसानों को फाइनेंसिंग, बीज मुहैया कराना, क्रॉप एडवाइजरी, इंश्योरेंस कवरेज, एग्री इनपुट, मौसम का हाल और मार्केट कनेक्ट जैसी सुविधाएं देना शामिल था। इस Startup के बंद होने के पीछे लगातार नुकसान मुख्य कारण था।

Bluelearn
Bluelearn की शुरूआत हरीश उदयकुमार और श्रेयांस संचेती ने की थी। शुरूआत में इन्होंने टेलीग्राम चैनल से स्टूडेंट्स की मदद की, बाद में इसे Startup का रूप दिया। Startup ने हजारों स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप और नौकरी दिलाने में मदद की। हालांकि Founders के पास अभी भी बहुत पैसा था, लेकिन उन्हें यह एहसास हो गया था कि इसे एक Stable Business नहीं बनाया जा सकता।

HealthTech Startup Nintee
HealthTech Startup Nintee की शुरुआत पारस चौपड़ा ने की थी। इस Startup के बंद होने की घोषणा पारस ने अपने Employees को ऑनलाइन मीटिंग में दी, साथ ही उन्हें 4 महीने की Salary और अपनी दूसरी Company में जॉब का ऑफर भी दिया। इसी वजह से Employees Startup के बंद होने के बावजूद भी मुस्कुराते दिखे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *